'सात अजूबे इस दुनिया में आठवीं अपनी जोड़ी' जी हां, शोएब और सानिया मिर्जा की जोड़ी के बारे में भी कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है। जितनी सुखिर्यां अपने खेल जीवन में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने खेल जीवन में अकेले नहीं बटोरी उससे कहीं ज्यादा साथ रहकर बटोर लीं। एक तरफ सानिया मिर्जा हैं जो कि भारत की टेनिस सनसनी हैं लेकिन उन्होंने अपने खेल से कम दीगर बातों से ज्यादा सनसनी फैलाई, मसलन कभी छोटी स्कर्ट से उपजा बवाल तो कभी तिरंगे का अपमान, और हर दूसरे दिन उनके नाम से जारी होते फतवे। भले ही सानिया टेनिस प्रतियोगिताओं के पहले-दूसरे दौर में बाहर होती रही लेकिन विज्ञापन जगत में उनकी चमक बरकरार रही। दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भी अपने खेल से कम और अपनी अनुशासनहीनता और टीम में टकराव पैदा करने के कारण ज्यादा चर्चा में रहे। हाल ही में उनको अनुशासनहीनता और खराब प्रदर्शन के कारण टीम से एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। उन पर मैच फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप भी लगे थे।
खैर दो दिन पूर्व तमाम कश्मकशों के बीच सानिया-शोएब का निकाह हो ही गया। पर इस निकाह ने पूरे हफ्तेभर टीवी चैनलों और अखबारों को खूब मसाला दिया। आयशा शोएब की पत्नी होने का दावा कर रही थी लेकिन शोएब इससे मुकरते रहे लेकिन अंत में उन्होंने इस बात को स्वीकार किया और आयशा को तलाक देकर सानिया से निकाह की राह साफ की। वैसे इससे पहले सानिया अपने बचपन के मित्र सोहराब मिर्जा से सगाई तोड़ चुकी थीं और तभी लगने लगा था कि कुछ तो बात जरूर है। सानिया का नाम कभी अभिनेता शाहिद कपूर के साथ जोड़ा जा रहा था तो कभी उनके युगल टेनिस में उनके जोड़ीदार महेश भूपति के साथ लेकिन सानिया तो शोएब की मलिका बनी। बहरहाल सानिया और शोएब का निकाह हो गया है और हम आशा करते हैं कि यह अनोखी जोड़ी शादी के बाद भी सुर्खियों में रहेगी।